Dudhwali ki Kahani – यहां हम आपको दूधवाली और उसके सपने की कहानी (Dudhwali aur Sapne ki Kahani) बताने वाले है। तो इस Short Stories in Hindi को अंत तक जरूर पढ़ें।
दूधवाली और उसके सपने की कहानी – Dudhwali ki Kahani
बहुत पहले की बात है एक बार एक दूधवाली और उसके सपने एक बहुत ही अनोखी कहानी है जिसमें की बच्चों को दिवास्वप्न न देखने की सीख मिलती है। एक समय की बात है, एक गाँव में कमला नाम की एक दूधवाली रहती थी।और वह अपने गायों के दूध को बेचकर पैसे कमाती थी जिससे की उसके घर का गुज़ारा चलता था।
एक दिन की बात है, उसने अपनी गायो का दूध निकला और एक छड़ी पर लाए हुए दूध की दो बाल्टी लेकर बाजार में दूध बेचने निकल पड़ी। जैसे ही वह बाजार जा रही थी, तभी रस्ते में वह दिवास्वप्न देखने लगी कि दूध का बेचने से उसे जो पैसा मिलेगा , उस पैसे का वह क्या करेगी।
वह अपने मन ही मन में कई चीजें सोचने लगी। कमला के मन में मुर्गी को खरीदने और उसके अंडे का बाजार में बेचकर पैसे कमाने का ख्याल आया । फिर उस पैसे से वो एक स्ट्रॉबेरी केक की एक टोकरी, एक फैंसी ड्रेस और यहां तक कि एक नया घर खरीदने का सपना देखने लगी। इस प्रकार से वह कम समय से अमीर बनने की योजना बनाने लगी ।
अपने उत्साह में, वह अपने साथ ले जा रही दोनों दूध की बाल्टी के बारे में भूल ही गई और उन्हें छोड़ना शुरू कर दिया। तभी अचानक, कमला ने महसूस किया कि दूध नीचे जमींन पर गिर रहा है और जब उसने अपनी बाल्टी की जाँच की, तो वे खाली थी। ये देखकर वो रोने लगी और उसेअपनी भूल का पछतावा होने लगा।