Elephant and Ant Story – यहां हम आपको घमंडी हाथी और चींटी की कहानी (Ghamandi Hathi aur Chiti Ki Kahani) बताने वाले है। तो इस Hathi ki kahani को अंत तक जरूर पढ़ें।
घमंडी हाथी और चींटी की कहानी – Hathi aur Chiti Ki Kahani
बहुत समय पहले की बात है, एक जंगल में एक बार एक घमंडी हाथी रहता था जो हमेशा छोटे जानवरों को ही धमकाता रहता था और उनका जीवन कष्टदायक बनाता था। इसलिए सभी छोटे जानवर हाथी से बहुत परेशान रहते थे। एक बार की बात है हाथी अपने घर के पास के एंथिल (चींटी की मांद) में गया और चींटियों पर पानी छिड़क दिया
ऐसा होने पर वो सभी चींटियाँ अपने छोटे आकार को लेकर बहुत रोने लगीं। क्यूँकि वो हाथी इनकी तुलना में बहुत बड़ा था और इसलिए वो कुछ भी नहीं कर सकती थी ।
हाथी चींटियों की इस हालत पर हँसा और चींटियों को धमकी दी कि वह उन्हें कुचल कर मार डालेगा। ऐसे में चींटियाँ वहाँ से चुपचाप चली गयी। फिर एक दिन, चींटियों ने एक सभा बुलाई और उन्होंने हाथी को सबक सीखाने का फैसला किया। अपनी योजना के मुताबिक़ हाथी जब उनके पास आया तब वे सीधे हाथी की सूंड में जा घुसी और उसे काटने लगी ।
इससे हाथी केवल दर्द में कराह ही सकता था। और इसके आलावा वह कुछ नहीं कर सकता था क्यूँकि चींटियाँ इतनी छोटी थी कि उनका यह हाथी कुछ नहीं कर सकता था। साथ ही में उसके शूँड के अंदर होने के वजह से हाथी चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता था। अब हाथी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने चींटियों को और जंगल में रहने वाले उन सभी जानवरों से माफी मांगी जिन्हें उसने धमकाया था।
हाथी की ये पीड़ा देखकर चींटियों को भी दया आ गयी और उन्होंने हाथी को छोड़ दिया।