Lalchi Sher Ki Kahani: बचपन में हम सब ने दादी, नानी से अनेको कहानियां सुनी है। जिसमें से पंचतंत्र की कहानी (लालची शेर की कहानी) The Greedy Lion Story एक ऐसी कहानी थी, जो लगभग सभी को पसंद आती थी।
तो यहां हम आपको वहीं Lalchi Sher Ki Kahani in Hindi (लालची शेर की कहानी) बताने वाले है। तो इस Greedy Lion Story in Hindi को अंत तक जरूर पढ़ें।
लालची शेर की कहानी – Lalchi Sher Ki Kahani
लालची शेर की कहानी में यह है की एक बार की बात है एक जंगल में एक चालाक शेर और वह जंगल का राजा था गर्मियों के दिन थे और वह भूख से परेशान होकर जंगल में भटकरहा था । बहुत देर जंगल में भटकने के बाद शेर को एक खरगोश मिला। लेकिन खरगोश मिलने के बाद शेर ने खरगोश को खाने की बजाय उसे छोड़ दिया क्योंकि वह इतना छोटा था की उसे खाने से शेर का पेट कहाँ भरने वाला था।
इसके बाद शेर आगे बढ़ा फिर से जंगल में भटकने लगा । कुछ देर जंगल में भटकने के बाद भूखा शेर को एक हिरण (Deer) दिखा, हिरण को देखते ही शेर के मुँह में पानी आ गया। शेर हिरण को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ने लगा । लोमड़ी ने अपनी पूरी ताकत से हिरण का पीछा किया पर हिरण शेर की पकड़ में नहीं आया।
यह भी पढ़ें – शेर और चूहे की कहानी – Sher aur Chuha ki Kahani
अब शेर खाने की तलाश में बहुत ही थक चुका था । जब शेर के हाथ हिरन भी नहीं लगा तो शेर सोचने लगा की इससे अच्छा होता वह छोटे से खरगोश को ही खा लेता जिसको उसने छोड़ा था। कुछ देर आराम करने के बाद शेर खरगोश को ढूंढने के लिए फिर से जंगल में भटकने लगा ।
जंगल में खरगोश को ढूंढते हुए शेर वहां पहुँचा जहाँ उसने खरगोश (Rabbit) को देखा था। लेकिन शेर को वहां खरगोश नहीं दिखा। थक हारकर शेर को अपनी गुफा में लौटना पड़ा। जिसके बाद कई दिनों तक भूखा शेर को अपनी गुफा में भूखा रहना पड़ा और बहुत दिन बीत जाने के बाद शेर को खाना मिला।
यह भी पढ़ें –